Thursday, 9 February 2017


जनरल नॉलेज याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)


  विटामिन ABCDEK की कमी से होने वाले रोग याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)

Trick ---- "रवे सारे वहाँ पर हैं "

1. A - र – रतोंधी
2. B - वे - वेरी वेरी
3. C - सा – स्कर्वी
4. D - रे – रिकेट्स
5. E - वहाँ – वाझपन
6. K - पर - रक्त का थक्का न बनना
 


रोचक तथ्य


तना वाली प्रमुख फसल याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)


TRICK :- "हद कर दि आप ने



"हद - हल्दी
कर - केसर
दि - आदी
आ - आलु
प - प्याज


कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों से गुजरती है याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)



‪ट्रिक‬ -- गमछा झार मित्र पर

ग -- गुजरात
म -- मध्य प्रदेश
छा -- छतीशगढ
झर -- झारखण्ड
मि -- मिजोरम
त्र -- त्रिपुरा
प -- पश्चिम बंगाल
र -- राजस्थान

G-20 के सदस्य देशो का नामयाद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)



‪ट्रिक‬- GURUJI(गुरुजी) SITA(सीता) AB(अब) SSC FCI ME(में) जाँव करती है ।
G-- Germany
U-- USA
R-- Russia
U-- UK
J-- Japan
I-- India
S-- South Africa..


कुछ अानुवांशिक रोग याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)


ट्रिक: "वही क्लीप वही डॉट"

1. व-----वर्णांधता

2. ही-----हीमोफीलिआ

3. क्ली---क्लीनेफ़ेल्टर

4. प-----पटाउ सिंड्रोम.


  महत्वपूर्ण जानकारियाँ



भारके पूर्वी तट के बंदरगाह याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |

/भारत के पूर्वी तटीय बंदरगाहों याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)


ट्रिक: "आप का सीसीटीवी"
1. आ ----- Annor(अंनोर) ---------------
(तमिलनाडु)
2. प ----- Paradwip -----------(ODDISA)
3. क ----- कोलकाता -------------(कोलकाता)
4. सी ----- चेन्नई ------------(तमिलनाडु)
5. टी ------------ तूतीकोरिन -----(तमिलनाडु)
6. वी ----- विशाखापट्नम ---(आंध्र प्रदेश)
 

 मुख्य 9 नदिय  जो "अरब सागर" मेँ गिरती है याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)

ट्रिक:- "सालू की माँ भानमती सो जा"

1. सा---साबरमती
2. लू----लूनी
की------( )
3. माँ---माँडवी, 4.माही
5. भा---भारतपुझा या पोन्नानी
6. न----नर्मदा
मती----( )
7. सो --सोम
8. जा---जाखम, 9.जवाई.



गंगा नदी के किनारे बसे प्रमुख नगर याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)




ट्रिक:- काना बाप हवाई वेग से भागा .

काना- कानपुर
ब- बक्सर
प- पटना
ह- हरिद्वार
वा- वाराणसी
ई- ईलाहाबाद
वेग- वेगुसराय
से- साहेबगंज
भागा- भागलपुर

ठंडी और गरम जलधाराऐं याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)

प्रमुख ठंडी जलधाराऐं

Trick – {हम बोले ग्रीन बगुला क्यों केला FAK (फ़ेंक) रहा है}
हम बो – हम्बोल्ट की धारा
ले – लेब्रोडोर की धारा
ग्रीन – ग्रीनलैंड की धारा
बगुला – बेंगुऐला की धारा
क्यों – क्युराइल की धारा
केला – कैलीफ़ोर्निया की धारा
F - फ़ाकलैंड की धारा
A - आखोस्टक की धारा
K - कनारी की धारा
इस तरह आपको ठंडी जलधाराऐं याद हो जाऐंगी और बाकी बची हुई जलधाराऐं गरम होंगी !!

कोयला उत्पादक प्रमुख देश याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)

.

ट्रिक:-- “ C.U.B.”
C— चिन
U— USA
B— भारत

अभ्रक उत्पादक प्रमुख देश  याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)

ट्रिक:-- “ B.B.C.”
B— भारत
B— ब्राजील
C— चिन

आप gkinhindi.net पर जीके पढ़ रहे हैं।
एक सबसे अच्छी जीके साइट।
सबसे अच्छी Gk सबसे अच्छी जीके साइट पर  "gkinhindi.net"। gkinHindi.Net  के साथ अद्यतन रहै।
आप अब इसे बुकमार्क किया था।

महान व्यक्तित्व



भारतीय नदियों को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)


ट्रिक- "समानता".
स= साबरमती नदी
मा= माहीनदी
न= नर्मदा नदी
ता= ताप्ती नदी
अब ट्रिक कार्य -
(1) दोस्तों यही वो भारतीय नदियाँ हैं जो पश्चिम की ओर बहतीहैं, बाकि सब पूरब कीतरफ बहतीहै।
(2) यही वो नदियाँहैं जो खम्बात की खाड़ी मेंगिरतीहैं।
(3) और दोस्तों बादकी केवल दो नदियां,नर्मदा और ताप्ती हीवोनदियांहै जो डेल्टानहीबनातीहै, बाकिसब नदीडेल्टाबनातीहै।


अब  दिमाग को आराम  देते हैं| अब थोड़ा पानी पीते हैं। ........

दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)


ट्रिक---"मैडम और जॉन फ्रेंड ली है"
मैडम----मैडम क्यूरी
और-----(साइलेंट)
जॉन-----जॉन बारडिन
फ्रेंड------फ्रेडरिक सेंगर
ली-------लीनस पोलिंग
है--------(साइलेंट)




बाबर द्वारा जीते गये चार युद्ध क्रमानुसार को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tricks)


ट्रिक=Pan khao chilla Ke gawo

P=पानीपत (1526),
K=खानवा (1527)
C=चांदेरी/
चाण्डेरी (1528) G=घाघरा(1529)

   UNO के स्थायी सदस्य  को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |(shortcut tri

No comments:

Post a Comment